Homeभीलवाड़ानाईस एज्युकेशनल स्कूल खामोर में मनाया कैरियर डे

नाईस एज्युकेशनल स्कूल खामोर में मनाया कैरियर डे

विवेकानंद की जीवनी पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर नाईस एजुकेशनल एकेडमी खामोर स्कूल में कैरियर डे मनाया छात्र-छात्राओं द्वारा विवेकानंद की जीवनी पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी जिसमें छात्र राहुल चौहान द्वारा विवेकानंद की भूमिका निभाई ! छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी से जुड़े विभिन्न प्रकार के पहलुओं को बताया और विवेकानंद के नक्शे कदम पर चलने हेतु शपथ ली! विद्यालय के प्रधानाध्यापक सांवरलाल जोशी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे ! उन्होंने बताया कि विवेकानंद का मानना था कि युवा पीढ़ी एक ऐसी पीढ़ी है जो राष्ट्र की प्रगति को अग्रसर कर सकती है और राष्ट्र में परिवर्तन ला सकती है अतः उन्होंने युवाओं को एक एक संदेश दिया कि जागो उठो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए! विवेकानंद हिंदू संस्कृति के पुरोधा थे! आदि जानकारी प्रधानाध्यापक द्वारा दी गई!कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्रा उपस्थित थे!

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES