भीलवाड़ा । जिलें के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय के पास हिंदुस्तान जिंक कंपनी द्वारा प्रबंधित बस की टक्कर से छात्र हरिओम वर्मा की मौत हो गई थी । वही प्रिंस नामक अन्य एक कर छात्र घायल हो गया । जिसके बाद माहौल गर्मा गया और परिजनों के साथ विभिन्न संगठनों और लोगो ने प्रदर्शन किया । इस दौरान विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए । शनिवार को दिन भर समझाइश और वार्ता का दौरा चला । आखिरकार जिंक की aac कंपनी द्वारा मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी कर 25 लाख रु मुआवजा देने और घायल छात्र को पांच लाख रु मुआवजे देने पर देर शाम सहमति बन गई और प्रदर्शन खत्म हुआ और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया । प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा ।