करेड़ा। राजेश कोठारी
निजि करण के विरोध में सोमवार को विधुत कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर व सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि वितरण, प्रसारण,व माडल के नाम से किये जा रहे निजी करण पर रोक लगाई जाए। नये कर्मचारियों की भर्ती कर ग्रिड सब स्टेशनों पर तापीय विद्युत उतपादल गृह का संचालन निगम कर्मचारियों के माध्यम से करवाया जाए। साथ ही कर्मचारियों को ओपीएस योजना का पूर्ण लाभ देने के लिए सीपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ कटौती बंद की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो आन्दोलन जारी रखेंगे ।इस दौरान कैलाश चन्द्र कुमावत, सुनील जीनगर, विक्रम सिंह चुंडावत, लादू लाल सुथार, विनोद कुमार, कमलेश छीपा, रघुवीर सिंह, पंकज टेलर, गोपाल कुमावत,दयाराम मीणा, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।