Homeभीलवाड़ानिःशुल्क आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर में दो दिन में 10 हज़ार लोगों ने...

निःशुल्क आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर में दो दिन में 10 हज़ार लोगों ने लिया लाभ, उमड़ी भारी भीड़

भीलवाड़ा। शास्त्रीनगर स्थित श्री महाराजा अग्रसेन भवन में चल रहे निःशुल्क आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। केवल दो दिनों में ही 10,000 से अधिक लोगों ने विशेष चिकित्सा का लाभ लिया। ध्यान योगाचार्य एवं परा-विज्ञान विशेषज्ञ श्री अभिमन्यु ने रोगियों का उपचार किसी दवा के बिना केवल चेतना, ध्यान और दृष्टि के आशीर्वाद से किया। शिविर में पहुंचे हज़ारों लोगों ने राहत और मन की गहराई में शांति का अनुभव किया। आयोजकों ने बताया कि यह तीन दिवसीय शिविर 15 से 17 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हो रहा है। इसका उद्देश्य असाध्य रोगों का समाधान कर मानवता की सेवा करना है। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में तीन – दिवसीय निःशुल्क, आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन शनिवार को मरीजों की भारी भीड़ जुटी, इलाज के लिए मरीजों को सुव्यवस्थित रुप से कुर्सियों पर बैठाकर सभी को व्यवस्थित रुप से एक एक मरीज को श्री अभिमन्यु से मिलवाया गया। श्री अभिमन्यु ने प्रत्येक मरीज से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को जान अपनी आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धति से उनका इलाज किया। विश्वविख्यात परम श्रद्धेय श्री अभिमन्यु ने पिछले दो दिन में लगभग दस हजार लोगों को देखकर अपनी इस पद्धति से चिकित्सा की। शिविर की खासियत यह रही कि श्री अभिमन्यु ने असाध्य से असाध्य रोगों का बिना दवा उपचार किया। सिर्फ नेत्र के संपर्क से सभी प्रकार के इलाज करने व समस्याओं को दुर करने का कार्य किया है। दर्शन व आशीर्वाद पहले दिन पूर्वाह्न 10 से 12 बजे का समय था परंतु भीड़ को देखते हुए श्री अभिमन्यु ने अपनी चिकित्सा पद्धति से मरीजों को सुबह 9:00 बजे से ही देखना शुरू कर दिया जो सिलसिला दोपहर 1:30 बजे तक चला जब की शनिवार को भी मरीजों की संख्या पहले दिन से ज्यादा होने से निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे पूर्व ही मरीजों को देखना शुरूकर दिया तथा यह सिलसिला दोपहर 2:30 बजे तक चलता रहा। इन दो दिनों में श्री अभिमन्यु ने लगभग दस हजार मरीजों की निशुल्क आध्यात्मिक चिकित्सा की है, लोगों के इस जनसैलाब को देखते हुए व रविवार को देखते हुए आयोजन स्थल महाराजा अग्रसेन भवन, अरिहंत हाॅस्पिटल के पास, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा पर अत्यधिक लोगों के आने की संभावना है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES