भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में पुलिस प्रशासन अब सीसीटीवी के साथ ही उच्च तकनीक और हाई रिजॉल्यूशन के ड्रोन कैमरो की मदद से अपराधियो और ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले लोगो की निगरानी करेगा । अभी सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है जिसका कंट्रोल अभय कमांड से होता है । शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी यही से की जाती है । एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया की शहर में अपराधियो ओर ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो पर ड्रेगन नजर रखेगा, ड्रेगन यानी हाई रिजॉल्यूशन ड्रोन कैमरा जिसका नाम ड्रेगन रखा गया है । जो काफी ऊंचाई ओर लंबी दूरी तक हर चीज को कैद कर सकेगा । एसपी ने बताया की पहली बार ड्रोन कैमरे का प्रयोग शहर में किया जा रहा है । वाहन चालकों और अपराधियो पर सीसीटीवी के साथ ही अब ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी । ड्रोन कैमरा अभय कमांड सेंटर से कनेक्ट रहेगा । ड्रोन कैमरे का प्रयोग सफल होने से पुलिस की नफरी और समय की बचत होगी साथ ही किसी भी अधिकारी तक सूचना जल्द पहुंच पाएगी ।