सांवर मल शर्मा
महावीर इंटरनेशनल सेवा संस्थान आसींद एवं अरिहंत हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र रोग जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन महावीर विश्रांति गृह आसींद मे आज दिनांक 23 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:30 तक आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ डॉक्टर खुशबू मीणा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं भामाशाह राजमल मेवाड़ा द्वारा भगवान महावीर को द्वीप प्रज्वलित कर प्रार्थना के साथ किया गया। संस्थान के अध्यक्ष खूबिलाल सोनी द्वारा डॉक्टर खुशबू मीणा भामाशाह राजमल मेवाड़ा एवं अरिहंत हॉस्पिटल से सुखबीर सिंह का सम्मान किया गया एवं अरिहंत हॉस्पिटल द्वारा संस्था के अध्यक्ष खुबीलाल सोनी एवं सचिव रामप्रसाद मेवाड़ा एवं बेबी किट प्रभारी प्रकाशचंद्र चौधरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया शिविर में 81 रोगियों का पंजीयन हुआ ऑपरेशन योग्य 30 रोगियों को भीलवाड़ा अरिहंत हॉस्पिटल में ले जाया गया वहां पर रोगियों का नि शुल्क ऑपरेशन होगा इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष बोयताराम बलाई लक्ष्मीलाल बंब ,चंद्रप्रकाश प्रजापत, पारसमल ओस्तवाल, जगदीशचंद्र शर्मा, मानसिंह रावत, पूरणमल चौधरी, मनोहर सिंह चुंडावत, परसराम सोनी, अशोक कुमार जीनगर,पूनमचंद बंब एवं काफी सदस्य उपस्थित रहे