Homeअजमेरसावर में एनएमएमएस परीक्षा 2026 शांतिपूर्ण सम्पन्न — 270 विद्यार्थियों ने दिया...

सावर में एनएमएमएस परीक्षा 2026 शांतिपूर्ण सम्पन्न — 270 विद्यार्थियों ने दिया परीक्षा, सुरक्षा व पारदर्शिता रही चाक-चौबंद

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में रविवार को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा 2026 शांतिपूर्ण और नकलमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। सावर ब्लॉक के कुल 290 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 270 विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी, जबकि 20 अनुपस्थित रहे।परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और पारदर्शिता के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक परीक्षार्थी को पहचान पत्र व प्रवेश पत्र की गहन जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधु गुप्ता तथा एसीबीईओ नेमीचंद सामरिया ने केंद्र का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

केंद्राधीक्षक प्रियंका आलोरिया ने बताया कि एनएमएमएस परीक्षा आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का मजबूत आधार बनती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिससे वे बिना आर्थिक बाधा के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

परीक्षा के सफल आयोजन में पर्यवेक्षक रामलाल डीडवारिया, बीरूराम, लता सैनी, ऊषा नाथावत, सतवीर दहिया, राकेश वैष्णव, सुरेश जांगिड़, नीरज वैष्णव, संजय जाजोरिया, मनोज मीणा, बाबूलाल मीणा, परमेश्वर दरोगा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES