Homeभीलवाड़ाअन्नू रेगर हत्याकांड में कांग्रेस की तीन सदस्यीय टीम पहुंची पीड़ित परिवार...

अन्नू रेगर हत्याकांड में कांग्रेस की तीन सदस्यीय टीम पहुंची पीड़ित परिवार के घर,2 दिन में पीसीसी को सौपेंगी रिपोर्ट

रोहित सोनी
आसींद । आसींद के बरसनी गांव में बीते दिनों हुए अन्नू रेगर हत्याकांड मामले में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा गठित 3 सदस्यीय जांच कमेटी मृतिका अन्नू रेगर के घर पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम ने मृतिका अन्नू की माँ गनी रेगर को गले लगाकर ढाढस बंधाया साथ ही उचित न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। राखी गौतम ने बताया कि भाजपा सरकार हमेशा से ही दलितों के खिलाफ रही है पीड़ित परिवार को इस घटनाक्रम के चलते उचित मुआवजा नही मिलने पर भाजपा सरकार को घेरा है।

IMG 20240113 WA0076

वही धनश्याम मेहर ने मीडिया से मुखातीब होते हुए कहा कि इस घटनाक्रम के चलते मुख्यमंत्री ने अब तक किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया है। रविवार को बरसनी गांव के नजदीक ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है तो उनको पीड़िता के घर जाना चाहिए कि वह यहां पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिले साथ ही परिवार को न्याय व उचित मुआवजा दिलाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES