रोहित सोनी
आसींद । आसींद के बरसनी गांव में बीते दिनों हुए अन्नू रेगर हत्याकांड मामले में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा गठित 3 सदस्यीय जांच कमेटी मृतिका अन्नू रेगर के घर पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम ने मृतिका अन्नू की माँ गनी रेगर को गले लगाकर ढाढस बंधाया साथ ही उचित न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। राखी गौतम ने बताया कि भाजपा सरकार हमेशा से ही दलितों के खिलाफ रही है पीड़ित परिवार को इस घटनाक्रम के चलते उचित मुआवजा नही मिलने पर भाजपा सरकार को घेरा है।
वही धनश्याम मेहर ने मीडिया से मुखातीब होते हुए कहा कि इस घटनाक्रम के चलते मुख्यमंत्री ने अब तक किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया है। रविवार को बरसनी गांव के नजदीक ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है तो उनको पीड़िता के घर जाना चाहिए कि वह यहां पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिले साथ ही परिवार को न्याय व उचित मुआवजा दिलाए।