भीलवाड़ा । भीलवाड़ा नगर निगम की बोर्ड बैठक शनिवार को जनप्रतिनिधियों और पार्षदों की मौजूदगी में आयोजित की गई । इस दौरान नगर निगम महापौर राकेश पाठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी और कई जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा और कांग्रेस के पार्षद मौजूद थे । निगम की बैठक में हंगामे के बीच 411 करोड़ रोड का बजट विकास कार्यों के लिए पारित हुआ । विपक्ष ने विकास कार्यों को लेकर जमकर हंगामा किया । बैठक में बार कई बार पार्षद आपस में उलझ गए । इससे पूर्व बैठक में पद्मश्री जानकीलाल भांड और सांसद अग्रवाल का सम्मान किया गया । महापौर पाठक ने बताया की किया प्रकार दुनिया में 7 अजूबे है उसी प्रकार भारत के सात स्वाभिमान चिन्हित करके उनके पेनोरमा भीलवाड़ा के किसी पर्यटन स्थल पर बनाया जाएगा जिसकी जो भी लागत आएगी वह निगम द्वारा वहन की जाएगी । भीलवाड़ा शहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ।