अजीज भाटी
रोपा- स्मार्ट हलचल|रोपा क्षेत्र में सोमवार को अल सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण ताल-तालैया और नाले उफान पर हैं। पारोली-कोटडी मार्ग बाधित हो गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।
विद्युत आपूर्ति बाधित
लगातार बारिश के चलते पारोली पावर हाउस में पानी भर गया, जिससे सुबह 11 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत आपूर्ति शाम को करीब 7: बजे वापस आई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बसों का संचालन प्रभावित
बारिश के कारण अधिकांश बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
पारोली। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने सोमवार को विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे बहते पानी में न उतरें और अनावश्यक जोखिम न लें। थाना प्रभारी ने लोगों को सतर्क रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी।