Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक वरिष्ठ अधिकारियों संग आपदा प्रबन्धन कक्ष में बैठ गाड़ियों...

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक वरिष्ठ अधिकारियों संग आपदा प्रबन्धन कक्ष में बैठ गाड़ियों की निगरानी

North Eastern Railway

स्मार्ट हलचल-शीतल निर्भीक
गोरखपुर। महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 22 जनवरी सोमवार को यात्रियों के सुविधा हेतु सुगम एवं संरक्षित गाड़ी संचलन के निगरानी के क्रम में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक कार्यालय स्थित आपदा प्रबन्धन कक्ष का निरीक्षण किया

इस दौरान निरीक्षण के उपरान्त परिचालन विभाग के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कटरा, रामघाट हाल्ट एवं मनकापुर स्टेशनों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में में रखते हुये स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं संरक्षित ट्रेन संचलन की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया।

इस दौरान बैठक में अपर महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय मिश्र, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मनोज कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार पाण्डेय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त‌ रेलवे सुरक्षा बल तारिक अनवर, मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह, मुख्य परिवहन योजना प्रबन्धक आशीष भाटिया एवं सचिव महाप्रबन्धक आनन्द कुमार ऋषि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES