Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे के कूद प्रतियोगिता में विजई टीम को मेडल से नवाजा

पूर्वोत्तर रेलवे के कूद प्रतियोगिता में विजई टीम को मेडल से नवाजा

 शीतल निर्भीक
स्मार्ट हलचल/वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में 18 मार्च से 2 अप्रैल,2024 तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें तीन आउट डोर एवं दो इनडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कुल 92 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग करते हुए 45 मैच खेला। फाइनल मैच आज मंगलवार को आयोजित हुआ जिसमें प्रशिक्षुओं की बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में अमित भट्ट ने प्रथम, अपूर्व शाक्य ने द्वितीय एवं राहुल ढाका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टाफ की बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में रोशन कुमार ने प्रथम,अनूप कुमार गुप्ता ने द्वितीय एवं यशवंत चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रशिक्षुओं की बैडमिंटन डबल प्रतियोगिता में अमित भट्ट एवं अपूर्व शाक्य ने प्रथम,राहुल ढाका व विमल कुमार ने द्वितीय एवं सौरभ सिंह व अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में अमित भट्ट ने प्रथम,अपूर्व शाक्य ने द्वितीय एवं विमल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में राहुल ढाका ने प्रथम,संजीव कुमार ने द्वितीय एवं चन्द्रदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में चन्द्रदीप सिंह ने प्रथम,सुभम कुमार ने द्वितीय एवं अमित भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रधानाचार्य श्री एस के राय द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर किया गया।

क्षेत्रिय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता एवं खेल सचिव श्री पूर्णेंदु कुमार के नेतृत्त्व मंत उक्त दस दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पांच तरह के खेलों का आयोजन किया गया।‌संस्थान के प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ने कहा की कर्मचारियों के फिटनेस के लिए आउट खेल खेलना एक अच्छा उपाय है।मुख्य अनुदेशक ब्रिजेश शुक्ला,वणिज्य अनुदेशक पूर्णेंदु कुमार,छात्रावास वार्डेन अभय नाथ सिंह यादव समेत सभी अनुदेशक एवं प्रतियोगिता के प्रतिभागी प्रशिक्षु कर्मचारी उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

RELATED ARTICLES