Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने किया संरक्षा परिक्षण !North...

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने किया संरक्षा परिक्षण !North Eastern Railway Main Electricity

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत
इंजीनियर ने किया संरक्षा परिक्षण !

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में गौतम स्थान- छपरा (डाउन लाइन) 09 किमी , छपरा-छपरा कचहरी (05किमी) छपरा से टेकनिवास साइड 25 किलोवाट 50 हर्ट्ज सिंगल फेज क्षमता के साथ निर्मित तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण का पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल द्वारा आज गुरूवार को संरक्षा परिक्षण किया गया।

इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर) रोशन लाल यादव ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने अपने निरीक्षण का आरंभ गौतम स्थान के पावर सब स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन के निरीक्षण साथ किया विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन,पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल,प्लेटफार्म क्लियरेंस, ओवरहेड क्लियरेंस, सिगनलिंग क्लियरेंस ,अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई , ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, पावर सब स्टेशन, आपात कालीन फीडर सिस्टम,फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी।गौतमस्थान स्टेशन पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने दोहरीकृत एवं तिहरे रेल खण्ड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने टावर वैगन निरीक्षण यान से गौतम स्थान-छपरा जं-छपरा कचहरी ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए दौरान उन्होंने गौतम स्थान- छपरा रेल खण्ड पर किमी सं-02/20 पर मानवरहित गेट सं सं-53 स्पेशल पर ओवर हेड विद्युत लाइन की ऊंचाई की परिमापन किया।

तत्पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर ने छपरा जं ,छपरा से टेकनिवास रेल खण्ड पर 500 मीटर एवं छपरा-छपरा कचहरी 5 किमी तीसरी रनिंग लाइन का निरीक्षण कर ब्लाक सेक्शन में समपार फाटकों से ओवर हेड की उचित दूरी, कर्वेचर के इन्डेन्ट , पूल पुलियाओं तथा ब्लाक सेक्शन में विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस,संरक्षित कार्य करने हेतु तथा विद्युतीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया।

इस दौरान निरीक्षण स्पेशल ने उच्चतम गति से आम जनता को चेताया की आज से गौतम स्थान- छपरा दोहरीकृत खण्ड को विद्युतीकृत समझें और रेलवे ट्रैक तथा (25 किलोवाट )ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES