मंडलीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर रेलवे, मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के केंद्रीय चिकित्सालय से प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जगदीश चंद्रा का आगमन हुआ। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में चिकित्सालय में 05 AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर) एवं 04 ECG मशीनों का शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर BLS (बेसिक लाइफ सपोर्ट) पर आधारित एक प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में अस्पताल के पैरामेडिकल स्टॉफ, रेडियोलॉजी विभाग, नर्स, एंबुलेंस में काम करने वाले कर्मचारियों सहित चिकित्सालय के कुल 30 कर्मियों को इस विषय में प्रशिक्षित किया गया। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल मेडिकल सपोर्ट देकर उनके प्राणों की रक्षा करना है, प्रशिक्षण सत्र के अंत में प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके उपरांत उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, डॉ. संगीता सागर एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं को परखते हुए इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए। इस अवसर पर अस्पताल के अन्य चिकित्सकों सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।