पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के अनुभव पुर्नसत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण करवाकर 25 नवम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी करने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज भर्ती 2023 संघर्ष समिति ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। साथ चेतावनी दी कि मांग नहीं मानी गई तो प्रदेश के नर्सेज 26 नवंबर से जयपुर में स्वास्थ्य विभाग एवं भर्ती एजेंसी सीफू का घेराव कर महाआंदोलन करने की राह पर मजबूर होंगे।
संघर्ष समिति ने सीएम के नाम दिये ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 8750 पदों पर अप्रैल 2023 से प्रक्रियाधीन है। जिसका दस्तावेज सत्यापन और प्रोविजनल सूची का कार्य पूर्ण हो चुका है। नर्सिंग ऑफिसर मर्ती 2023 की अंतिम चयन सूची 31 अक्टूबर 2024 तक जारी करने की औपचारिक घोषणा की जा चुकी है। लेकिन जिलों के सीएमएचओ एंव भर्ती एजेंसी सीफू की धीमी कार्य शैली के कारण अभी तक अनुभव पुर्नसत्यापन पुर्ण नहीं हुआ है। इसे लेकर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के हजारों बेरोजगार युवाओं को अभी तक नियुक्ति का इंतजार है व प्रदेश के सभी अभ्यर्थी चिंतित है।
ज्ञापन में बताया गया कि दिसंबर माह में आयोजित होने वाला तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में बेरोजगार 8750 नर्सिंग ऑफिसर के सपने को पूरा करने की दृष्टि में महत्वपुर्ण भूमिका निभाएं जिससे सुराज संकल्प की दिशा में अहम कदम साबित होगा। साथ ही भर्ती के अनुभव प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन जल्द से जल्द करवाकर फाइनल सूची शीघ्र जारी करें ताकि बेरोजगार युवाओं को राहत मिल सकें। उधर, ज्ञापन में समिति ने यह चेतावनी भी दी कि नर्सिंग ऑफिसर नर्ती 2023 की अंतिम चयन सूची 25 नवंबर तक जारी नहीं होती है तो प्रदेश के नर्सेज 26 नवंबर से जयपुर में स्वास्थ्य विभाग एंव भर्ती एजेंसी सीफू का घेराव कर महाआंदोलन करने की राह पर मजबुर होगें।