राजकीय आईटीआई माण्डल में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ,Online admission started in Government ITI Mandal
दिलखुश मोटीस
मांडल(भीलवाड़ा) स्मार्ट हलचल/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माण्डल धुवाला ज़िला भीलवाड़ा में प्रवेश के लिए 15 मई से आवेदन किए जा रहे है। आईटीआई में रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर युवाओं को नौकरी तथा स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
आईटीआई माण्डल के अधीक्षक बुधी प्रकाश जीनगर ने बताया है कि संस्थान में प्रवेश सत्र 2024-25 में एससीवीटी योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन एवं वायरमैन व्यवसाय (वायरिंग संबंधित कार्य) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है जिनका कोर्स का समय 2 वर्ष होता है।
राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल या ईमित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे ।
आईटीआई में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। अभ्यर्थी की आयु 1 सितंबर 2024 को 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
प्रवेश के लिए योग्यता इलेक्ट्रीशियन के लिए 10 वीं पास तथा वायरमैन व्यवसाय के लिए 8वीं पास है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है।