भीलवाड़ा । कारोई पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है । पिकअप में आरोपी लाखो की अवैध अंग्रेजी शराब भीलवाड़ा से भरकर जहाजपुर के पिपलुंद में ले जा रहा था । कारोई थाने के एस एच ओ लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया की नेशनल हाइवे 758 पर नाकाबंदी कर रखी थी । एक पिकअप को इस दौरान रूकवाया चालक से पूछताछ की जिसने अपना नाम भंवर सिंह दरोगा निवासी जोरावरपुरा, बागोर होना बताया साथ ही आरोपी ने बताया की पिकअप में अंग्रेज शराब भरी है । जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उसमे 173 कार्टून अंग्रेजी शराब के बरामद हुए जिसमे 800 लीटर शराब और 645 लीटर बीयर की बोतले मिली, आरोपी ने लाइसेंस परमिट दिखाया जिसमे उक्त माल भीलवाड़ा गोदाम से भरकर जहाजपुर के पिपलुंद की दुकानों में खाली होना पाया गया । बरामद शराब की कीमत बाजार में 14 लाख रु है । टीम ने कार्यवाही करते हुए पिकअप और शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।