सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के चावंडिया निवासी एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया, इस संदर्भ में युवक ने बड़लियास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । चावंडिया निवासी पवन शर्मा ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम के माध्यम से पुराना एक आई फोन आर्डर किया, जिस पर उसने आर्डर करते समय ₹550 रुपए फोन-पे किया, इसके बाद शनिवार को ऑर्डर बुक करने के लिए ₹2000 व ₹950 तथा डिलीवरी को लेकर ₹500 फिर से फोन-पे किया, इस तरह से चार बार में ₹4000 फोन-पे कर दिए, जब वापस संपर्क करने का प्रयास किया तो दोनों ही नंबर बंद बता रहे हैं, इस पर पवन शर्मा ने बड़लियास थाने में ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दी ।।