बिजौलियां !स्मार्ट हलचल/ब्लाॅक की अधिकाधिक युवा प्रतिभाओं को प्रर्दशन का अवसर देने के लिए युवा महोत्सव के आयोजन की तिथि 2 दिन आगे बढ़ाकर 9 दिसम्बर 2024 की गई है।मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पंजीयन में हुनरमंद युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए तिथि आगे बढ़ाई गई है। युवाओं में पंजीयन के लिए उत्साह दिख रहा है। सीबीईओ दिलीप सिंह ने बढ़ी हुई तिथि के मद्देनजर अधिक से अधिक युवाओं को पंजीयन कराने की अपील की है।
युवा महोत्सव में स्कूल-कालेज में अध्यनरत 15 से 29 आयु वर्ग युवाओं के साथ हर वर्ग के सभी प्रतिभाशाली युवा अपना पंजीयन कर सकते हैं।
इन विधाओं में भाग लेने के लिए करवा सकते हैं पंजीयन
राज्य युवा महोत्सव में विषयगत प्रतियोगिता लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, हस्तशिल्प, शब्द पांडित्य, कपड़ा, कृषि उत्पाद और राजस्थान की विलुप्त एवं दुर्लभ कलाऐं मांडणा, अलगोजा आदि लोककलाओं पर आधारित प्रर्दशन का अवसर इस महोत्सव में मिल सकेगा।
जानकारी मिलने पर पंजीकरण के लिए प्रेरित हुए युवा
युवा महोत्सव की समाचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार एवं सीबीईओ दिलीप सिंह द्वारा ब्लाॅक के समस्त पीईईओ की बैठक लेकर युवा महोत्सव की युवाओं को जानकारी देने और पंजीकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए जाने के बाद युवा पंजीयन के लिए प्रेरित हुए हैं। कोई हुनरमंद युवा पंजीयन से वंचित न रहे इसलिए आयोजन की तिथि बढ़ा दी गई हैं।