लोगो के जीवन के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देन की आवश्यकता– कलराज मिश्र
व्यापार एवं उद्योग जगत ने राज्यपाल का स्वागत किया ।
कोटा 10 जुलाई 2024//स्मार्ट हलचल/राजस्थान के राज्यपालकलराज मिश्र ने आज श्री राम शान्ताय जैविक कृषि एवं प्रशिक्षण केन्द्र जाखोदा जो सागोद रोड पर स्थित है का अवलोकन किया । गोयल ग्रामीण विकास संस्थान कोटा द्वारा संचालित यह करीब 40 बीघा मे-फेला हुआ केन्द्र है । सस्थान के अध्यक्ष ताराचंद गोयल ने बताया कि यहां पर जैविक खाद से खेती को जा रही है एवं किसानो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज राज्यपाल ने इसका अवलोकन किया इस अवसर पर उन्होने कहा
स्वस्थ स्वस्थ रहने के लिए यह अति आवश्यक है राज्यपाल ने कहा कि बीमारियो से बचने के लिए जैविक खाद से खेती होना चाहिए इस केन्द्र
में किसानो को प्रशिक्षित करना सराहनीय कार्य है उन्होने कहा हमे खान पान शुद्ध मिलेगा तो हमारा स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन रहेगा इस अवसर पर राज्यपाल का कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी लघुउद्योग भारती
के महेश गुप्ता, विपिन सूद राजेन्द्र कुमार जैन दी एस एस आई ऐसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी ने उनका स्वागत किया ।