Homeसीकरजिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन मॉडल स्कूल करौली में

जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन मॉडल स्कूल करौली में

करौली-स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हुआ।मॉडल स्कूल करौली के प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि परिषद के दिशा निर्देशानुसार विद्यार्थियों में कला के प्रति जागरूकता पैदा करने,सांस्कृतिक परंपराओं में कला स्वरूप को प्रदर्शित करने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रसारित करने के लिए छः विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवाड़ी,मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डाइट पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने की।इस अवसर पर भयसिंह मीना प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल
टोडाभीम,राजकुमार मीणा पीओ समसा मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जिले के 16 विद्यालयो कि टीमों में 120 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।विजेताओं को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इन्द्रेश तिवाड़ी और प्रधानाचार्य डाइट पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया।ये सभी प्रथम स्थान प्राप्त विजेता राज्य स्तरीय कला उत्सव में करौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विभिन्न विधाओं में विजेता इस प्रकार रहे,संगीत गायन में प्रथम स्थान पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन सिटी,संगीत वादन में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल टोडाभीम,नृत्य में प्रथम स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नादौती, थियेटर में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल करौली, दृश्य कला में प्रथम स्थान पर सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय करौली,पारंपरिक कहानी वाचन में प्रथम स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप चतुर्थ टोडाभीम ने प्राप्त किया।निर्णायक के रूप में परशुराम मीणा,अशोक कुमार मीणा,कृष्ण बिहारी पाठक,मनीष पूनिया,हरिचरण मीणा,अरविंद धाकड़,नीलम गुप्ता उपस्थित रहे।स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली से कला उत्सव प्रभारी निशा अग्रवाल,मीना राजश्री,खेमराज मीणा,मनोज कुमार मीणा मुकेश कुमार मीणा, लक्ष्मीकांत, सोनपाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।मंच संचालन राजेश कुमार मीणा ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES