स्मार्ट हलचल/चौमहला/मंगलवार को क्षेत्र के सभी विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं ने भाग लिया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार नूतन भाग 2 में पी ई ई ओ स्तर के निपुण मेले का आयोजन किया गया।
निपुण मेले में गंगधार क्षेत्र के पी ई ई ओ क्षेत्र विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के कक्षा 1 से 3 के बच्चों ने भाग लिया मेले में बच्चों के द्वारा बनाए गए चार्ट खिलौने और मॉडल प्रस्तुत किए गए बच्चों से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई गई विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल मीणा के द्वारा बच्चों को पुरस्कार किया गया निपुण मेले के प्रभारी धर्मेश नीमा ने बताया कि इसमें उप प्रधानाचार्य प्रभु लाल मेहर आशा निगम अंजना भालेराव गणेश लाल लोहार धर्मेश नीमा महात्मा गांधी विद्यालय से कुमोद चंद्र शर्मा पूरणमल यादव शगुफा राजेंद्र कुमार बालिका विद्यालय से अध्यापिका मुकेशी मीणा आंगनबाड़ी केंद्र की अध्यापिका मंजू कंवर सलमा धीरज कंवर सन्नू जैन नसीम बानो आदि ने भाग लिया
रा उ मा वि बर्डीया बिरजी में निपुण मेले,गांधी जयंती,लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे कक्षा 1,2,3 और आंगनवाड़ी के नन्हे मुन्ने बालकों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालको को पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुजान सिंह,भंवरलाल जैन एवम अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।श्री अशोक जैन, गिरिराज रैगर,वेदराम गुर्जर,लक्ष्मण सिंह राजपूत, महेश यादव, शीशराम रुहेला, विक्रमसिंह यादव,सूरजमल बैरवा,गोविंदसिंह आलोरिया,अर्जुन लाल, मधु सूदन भार्गव,राजेश जैन,रामविलास मीना,प्रह्लाद धाकड़,गोविंद गिरी,रामचंद्र एवम आंगन बाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।