अजीज भाटी
रोपा । जहाजपुर थाना क्षेत्र के जामोली चौराहे के निकट बनास पुलिया पर ट्रेलर ने एक ट्रैक्टर को कट लगाया जिससे ट्रैक्टर ट्रेलर से भिड़ गया और ट्रक्टर के दो टुकड़े हो गए लेकिन हादसे में ट्रेक्टर चालक बाल बाल बच गया । मौके पर पंडेर थाना प्रभारी बलबीर खान मय जाप्ते के पहुंचे वही जहाजपुर पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया । उधर हादसे के बाद दो टुकड़े हुए ट्रैक्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी पुलिस ने भीड़ को हटाया और जांच शुरू की । ट्रेक्टर ट्रोली में कुट्टी भरकर ले जा रहा था जो ओवरलोड भी था हादसे में कुट्टी सड़क पर बिखर गई । हादसे के कारण हल्का यातायात प्रभावित हुआ ।