भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र के चंपापुरा आटी गांव में सड़क हादसे में महिला की मौत गई । 25 वर्षीय महिला सीमा बंजारा गांव के पास ही कुछ दूरी पर स्थित पानी की टंकी से पानी भरने गई थी पानी भरकर लौटते वक्त क्रेन ने महिला को चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे बिजोलिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया । लेकिन बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया । बिजौलिया पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोपा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।