भीलवाड़ा । नवाचार संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन फेज 2 परियोजना के तहत नवाचार संस्थान जिला भीलवाड़ा टीम द्वारा पंडेर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजर बस्ती में दो नाबालिक बच्चियों के परिजन बाल विवाह न करने हेतु पाबंद होने पर भी बाल विवाह करने को आमदा थे । जिस पर CWC को सुचित कर संबन्धित थाने के साथ नवाचार टीम द्वारा बच्चो को डिटेन कर सखी सेंटर में भर्ती करवाया गया बच्चियों की उम्र 15 साल है ।