वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले सहित प्रदेशभर में शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को अत्यधिक शीत लहर और कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश बढ़ाने हेतु स्वतंत्र कर रखा है । भीलवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इसी संबंध में आदेश जारी कर दिए थे । उसके बावजूद भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निजी विद्यालय अपनी मनमानी कर रहे है और बच्चो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है । भयंकर सर्दी होने के बावजूद जिले में कुछ निजी स्कूल अपना कोर्स पूरा करवाने के नाम पर स्कूल आने का बच्चो पर और अभिभावकों पर दबाव बना रहे है । जबकी जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में साफ कर रखा है की सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8वी तक के बच्चो का 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा जबकी 9वी से 12वी कक्षा के विद्यार्थियों का समय 10 बजे से रहेगा । लेकिन निजी विद्यालय अपने स्वार्थ के चलते स्कूल खोल रहे है और नियमो को ताक में रखकर आदेशों की धज्जियां खुले आम उड़ा रहे है । पहले ही ठंड ने अपना कहर बरपा रखा है उसके बाद बच्चो पर स्कूल जाने का दबाव है ।