पंडेर:- 27 नवम्बर उपतहसील पंडेर ग्राम पंचायत भवन में ईमित्र केंद्र संचालक की लापरवाही मनमानी से आमजन ग्रामीण मजबूर व परेशान हैं। पंडेर पंचायत भवन राजीव गांधी सेवा केंद्र पर संचालित ईमित्र केंद्र के संचालक शिवराज राजपूत द्वारा आमजन से आधार कार्ड कार्य में मनमानी राशि लेकर भी आमजन के साथ अभद्रता से बातचीत करने, आमजनों के आधार कार्ड संबंधित सुधार कार्यों में लापरवाही अनियमितता विलम्ब देरी के कारण छात्र छात्राओं सहित छोटे बच्चों को पढ़ाई छोड़कर व वृद्ध महिलाओं को घर के कार्यों को छोड़कर भीड़ में धूप में खड़े रहने को लाचार मजबूर हैं। वहीं ईमित्र संचालक सप्ताह में एक दो दिन ही आता हैं। आमजन को कई बार आधार कार्ड के कार्य में अन्यत्र भटकना पड़ता हैं। जिससे आमजन में भारी रोष हैं।