ग्राम पंचायत बनवाने पर करौली के विधायक दर्शन सिंह के आवास पर ग्रामीणों ने पहुंच कर किया आभार व्यक्त
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी/ रीठौली को 25 साल बाद पहली बार करौली के विधायक दर्शन सिंह , जिला कलक्टर नीलाभ सक्सैना व उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर का नवसृजित ग्राम पंचायत के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने पर आभार व्यक्त किया ।
बैठक में गुर्जर गांवडा के प्रकाश पटेल, हरकेश पटेल एवं रीठौली के पूर्व सरपंच पप्पू राम मीणा,बबलू राम मीणा एवं सर्वसमाज के ने रीठौली को 25 साल बाद नवसृजित ग्राम पंचायत बनाए जाने पर गुर्जर गांवडा के पंच पटेल व सर्वसमाज के लोगों ने खुशी जाहिर की । ग्रामीणों ने कहा कि हमें नई ग्राम पंचायत में जोड़ने से गुर्जर गावंडा गांव का सर्वांगीण विकास होगा। हमारी विकास की छोटी-छोटी समस्याएं पंचायत राज विभाग की योजनाओं का संपूर्ण लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि रीठौली ग्राम पंचायत बनने से दोनों गांव एक – दूसरे से जुड़े हुए है। दोनों गांव के मध्य आधा किलोमीटर की दूरी है। सदियों से ही दोनों गांवों के मध्य भाईचारा एवं सौहाद्र का वातावरण रहा है। दोनों गांव के आगमन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से बस स्टैंड लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जिसे आवागमन के लिए कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
रीठौली के पूर्व सरपंच पप्पू राम,बबूल मीना ने बताया कि वर्ष 1995 से रीठौली को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर पंचायती राज संस्थान के चुनावों में मतदान का बहिष्कार कर रहे है। 2025 में राज्य सरकार के द्द्वारा ग्राम पंचायतों के परिसीमन एवं पुनर्गठन के तहत 25 साल बाद दोनों गावों को जोड कर विधायक दर्शन सिंह व जिला प्रशासन ने रीठौली को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने के राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाये जिससे रीठौली व गुर्जर गावंडा के सर्वसमाज के लोगों में अपार खुशी हैं।
सर्वसमाज के लोगों ने विधायक दर्शन सिंह व जिला प्रशासन से आग्रह व गुहार लगाई कि 25 साल बाद रीठौली को प्रस्तावित नवसृजित ग्राम पंचायत को राज्य सरकार से स्वीकृति दिलाई जाए ।
दोनों गांवों के ग्रामीण विधायक दर्शन सिंह के आवास पर पहुंचे । विधायक दर्शन सिंह को रीठौली को प्रस्तावित ग्राम पंचायत बनवाने पर आभार व्यक्त किया है। विधायक दर्शन सिंह ने दोनों गावों के ग्रामीणों को राज्य सरकार द्रारा रीठौली को नवसृजित ग्राम पंचायत बनवाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
इस बैठक में रामेश्वर मीना, प्रकाश मीना, लाखन मीना
,रामकेशमीना,खिल्लीराम,बनी मीना, ईश्वर शर्मा, घनश्याम मीना, कमलेश जाटव, रूपचंद,
पूर्व सरपंच पप्पू मीना, बबलू मीना, माखन सैन,राजकुमार मूलचंद,अभिनव,मंटू मीना सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।