स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा
करौली/लोकसभा क्षेत्र करौली धौलपुर से कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा तेसगांव कैमरी बुधवार को संसदीय क्षेत्र के कई गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचकर आमजन से मुलाकात की है कांग्रेस नेता के द्वारा गांव गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराकर नये सदस्य जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। और कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत किया जा रहा है शनिवार को दोपहर बाद क्षेत्र के गांव चैनपुर बर्रिया, खिरखड़ा, रीछोटी, बाजीदपुर,सैमरदा, मनोहरपुरा नयावास,बुढामण्डावरा ,कांचरौदा,कुडावदा,लेदिया,भोजापुरा,थूमा,डिकौली, डाबरा, सहित कई गांवों के पंच पटेलों ने कांग्रेस नेता का शिवम ट्रेडर्स कुडगांव कैलादेवी रोड़ पर एकत्रित होकर कांग्रेस नेता रवि कुमार बैरवा तेसगांव कैमरी का माला एवं सफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। कांग्रेस नेता ने उपस्थित लोगों को कहा कि आपके हरेक सुख-दुख एवं अन्याय के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस आपके साथ खड़ी रहेगी। वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से हम सब बर्बाद न हों, उसके पहले हमें सतर्क होने की जरूरत है। भाजपा के कुशासन का यह आलम है कि महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। जनता के हित में हमें लड़ाई लड़नी है। कांग्रेस पार्टी गरीब, असहाय,शोषित पीड़ित, बेसहारा लोगों की पार्टी है जो अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति को लाभ पहुंचाना चाहती है लोकसभा चुनाव में हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को विजई बनाना होगा। इस दौरान पूर्व सपोटरा पंचायत समिति सदस्य रामखिलाड़ी मीणा बूढ़ामण्डावरा,घमसी पटेल खिरखडा,पप्पू खिरखडा व्यापारी पुखराज मीणा बुढामण्डावरा, कमल मीणा,रामचरण मीणा मण्डावरा,भरती मीणा बुढामण्डावरा,भरोसी लाल मीणा,पंखी मीणा रामधन, सुमरन, शैलेष मीणा सहित कई पंच पटेल मौजूद रहे।