स्मार्ट हलचल/चौमहला/नगर के आदर्श विद्या मन्दिर में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पंच कुन्डिय हवन किया गया जिसमे 21 जोड़ो ने और 21 नवीन प्रवेशित भैया बहिनों ने आहुतियां दी।साथ ही समर्पण दिवस के अवसर पर विद्यालय के भैया बहिनो ने, गुरूजनों ने, समिति सदस्यों ने और समाज के भामाशाहों के द्वारा 61000 रुपयों का समर्पण किया गया।
प्रधानाचार्य राम गोपाल कार्पेंटर ने बताया कि उक्त राशि गिरि कंदराओं और देश के दुर दराज क्षेत्रों में रहने वाले, सुविधाओं से वंछित वर्ग की शिक्षा हेतू , विद्या भारती शिक्षा संस्थान के द्वारा उपयोग की जाएगी। मिडिया प्रभारी प्रीतम टेलर ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों समस्त गुरूजन एवं दीदियों तन, मन, धन से सहयोग किया। साथ ही श्यामलाल कार्पेंटर ने सभी का आभार व्यक्त किया।