सूरौठ।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के लोगों ने भरतपुर संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सूरौठ को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना से की है। कस्बे एवं आसपास के गांवों के लोगों ने राज्य सरकार से मांग की है कि पंचायतों के पुनर्गठन के दौरान सूरौठ तहसील मुख्यालय को पंचायत समिति बनाया जाए। लोगों का कहना है कि करीब 22 हजार की आबादी वाले सूरौठ कस्बे में 10 हजार से अधिक मतदाता हैं। देश की आजादी से पहले जयपुर रियासत का प्रमुख ठिकाना रहा कस्बा सूरौठ आसपास की करीब 30 ग्राम पंचायतों से जुडा हुआ है। वर्तमान में कस्बे में तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, राजकीय महाविद्यालय सहित सभी विभागों के क्षेत्रीय कार्यालय संचालित है। कस्बे में पंचायत समिति कार्यालय नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को राजस्व, पुलिस एवं विभागीय कार्यों के लिए तो सूरौठ आना पड़ता है लेकिन पंचायत समिति संबंधी कार्यों के लिए हिंडौन अथवा अन्यत्र जाना पड़ रहा है। कस्बा सूरौठ राज्य सरकार की ओर से पंचायत समिति बनाने के लिए निर्धारित किए गए सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है। सूरौठ को पंचायत समिति बनाने की मांग लंबे समय से सरकार से की जा रही है।