क्षेत्र के राम भक्तों ने तन मन धन से सहयोग कर श्री राम काज को भव्य बनाया
गजानंद जोशी
पडेर,अयोध्या में विराजे राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में पंडेर क्षेत्र के बागर के बालाजी मंदिर परिसर एवं बजरंग वाटिका में राम भक्तों द्वारा भव्य आयोजन किया गया जिसमें विशाल पंडाल बनाकर बड़ी एलसीडी द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रोग्राम दिखाया गया पंडेर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी लाइव आयोजन देखने पहुंचे साथ ही बजरंग वाटिका में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई बालाजी मंदिर में कीर्तन सुंदरकांड पाठ दीप महोत्सव आदिअन्य आयोजन हुए विद्युत सजावट सहित कई आयोजन संपन्न हुए क्षेत्र में उत्सव सा माहौल रहा कार्यक्रम में जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा शहित अन्य गणमान्य लोग भी पहुंचे प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने श्री राम भजनों से सभी का मनमोहा संध्या महाआरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरीत किया गया साथ ही जय श्री राम के जय घोष के सात आयोजन सफल हुआ इस दौरान आयोजन को भव्य बनाने हेतु श्री राम टोली द्वारा20 दिवस पूर्व तैयारी की जा रही थी 22 जनवरी को भव्य रूप देते हुएआयोजन को सफल बनाया श्री राम काज हेतु सभी राम भक्तों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।