Homeभीलवाड़ाश्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर बेठक आयोजित,Shrimad Bhagwat Katha

श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर बेठक आयोजित,Shrimad Bhagwat Katha

:- पदाधिकारियों को सोंपी जिम्मेदारी,तैयारियां जोरों पर
स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल|मुख्यालय स्थित श्रीसुरभी गौ तीर्थधाम श्रीदेवनारायण गोशाला में आगामी 28 जनवरी से सात दिवसीय भागवत कथा की भव्यता एवं श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के साथ ही कथा के शुभारंभ पूर्व की तैयारियों को लेकर गोशाला में बेठक देवनारायण गोशाला समिति के अध्यक्ष लादू लाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें उन्होने गोशाला में गौवत्स राधाकृष्णजी महाराज के मुखार्विन्द से होने वाली भव्य कथा वाचन की भव्यता व व्यवस्थाओं के लिए अब तक की गई तैयारियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने समिति के सभी सदस्यों को कथा में दी गई जिम्मेदारी पर की गई कार्रवाई के बारे में समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। बेठक में 28 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा, 29 को रात्री में होने वाली विशाल भजन संख्या तथा सात दिवसीय कथा में श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पंहुचाने व अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को लाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कस्बे के आसपास बड़े 20 गांवों को चिन्हित कर वाहन लगाने, पार्किंग व्यवस्था, नगर व गोशाला साज सज्जा, कथा पाण्डाल व स्टेज की व्यवस्थों सहित अनेक व्यवस्थाओं के प्रमुख तय कर जिम्मेदारी सोंपी गई। बेठक में गोशाला समिति के सचिव गोपाल प्रजापत, भंवर भाम्भी, प्रकाश पोखरना, केदार मून्दड़ा, पवन कुमार, शिव सुथार, सम्पत माली, ओम प्रकाश पालीवाल, राजेन्द्र काबरा सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कथा को लेकर कथा स्थल की तैयारियां व पार्किंग, गांशाला की सफाई कार्य प्रगति पर है। मंगलवार को गोशाला में नवनिर्मित संत आवास में गृह प्रवेश को लेकर रात्री में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। उधर, कथा के शुभारंभ पर 28 जनवरी को सुबह 10 बजे विशाल कलश शोभायात्रा श्रीचारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण से शुरू हो कर मुख्य मार्गो से होते हुए सवाईपुर रोड़ पर देवनारायण गोशाला पंहुचेगी। गोशाला सचिव गोपाल प्रजापत ने बताया कि भागवत कथा को लेकर गोशाला समिति के सदस्यों के अलावा कस्बे के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। कथा की भव्यता को लेकर महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। कलश शोभायात्रा की जिम्मेदारी लेते हुए कस्बे की महिला मण्डल अध्यक्ष पार्वती देवी सोनी के नेतृत्व में दुर्गा जोशी, ममता आचार्य, रानी, ममता वैष्णव, प्रमिला गुजराती, ममता सिह सहित अनेक महिलाओं का दल गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी पंहुच कर महिलाओं को कलश के साथ निमंत्रण पत्र सोंप रही है। उन्होने बताया कि कलश शोभायात्रा में 51 सो महिलाओं के कलश धारण कर शोभायात्रा में सरीक होने के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक 25 से अधिक कस्बों व 50 से अधिक ढ़ाणियों में पंहुच कर 35 सो महिलाओं को कलश वितरित किए जा चुके है। वहीं महिलाओं में कथा को लेकर विशेष खुशी दिखाई दे रही है। वहीं 1 जनवरी से 3 फरवरी तक गो पुष्टी महायज्ञ भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालू उपस्थित हो कर पण्डितों के मंत्रोच्चारण के साथ आहूति दे रहे है।

RELATED ARTICLES