स्मार्ट हलचल। कोटडी/भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पंचायत समिति कोटडी के सभागार में मनाई गई। इसअवसर पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रधान करण सिंह बेलवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन और मन की बात मंडल संयोजक जितेंद्र सेठी ने पंडित दीनदयाल जी के जन्म जयंती पर सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल महान चिंतक और नई सोच प्रगतिशील शोधन थे। उन्होंने भारत की सनातनी धारा को योगानुकूल रूप में प्रस्तुत किया। जनसंघ से एक सपना देखा की हर आदमी को अपना मकान मिले उन्हें भोजन और पानी आसानी से उपलब्ध हो, गांव में सड़कों का निर्माण हो, घर-घर में शिक्षा, बिजली हो ओर कोई भी गरीब ना रहे। उन्होंने जिस प्रकार का सपना देखा वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवाडी, शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकर गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मचंद जीनगर, ओम माली, सदस्यता अभियान संयोजक श्रीकल्याण आचार्य, लक्ष्मण गाड़री, सरपंच शिवराम खटीक, रतन, देवीलाल लाल जाट, छगन जाट, राजू शर्मा, भेरू माली, कैलाश जाट, कालू, रामधन, रतन लाल, याद राम, दुर्गेश सिंह, शंकर लाल, सुरेश गोधा, श्याम वैष्णव और भारतीय जनता पार्टी कोटडी मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।