राजेंद्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल। ग्रामीणों की मांग पर बुधवार से भीलवाड़ा से बूंदी वाया कोटडी रोडवेज की नई बस सेवा शुरू हुई।भाजपा नेता धर्म चन्द जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा से सुबह 6:15 बजे रोडवेज बस बूंदी के लिए रवाना हुई जो 7:15 बजे कोटडी और 11 बजे बूंदी पहुंची। वहीं दोपहर 2 बजे बूंदी से रवाना होकर 5:15 बजे कोटडी और 6:15 बजे भीलवाड़ा पहुंच रात्रि विश्राम करेगी। उन्होंने बताया कि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा की अभिशंसा से भीलवाड़ा अगर की बूंदी के लिए वाया कोटडी रोडवेज बस सेवा शुरू हुई है। प्रधान करण सिंह बेलवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने जहाजपुर विधायक मीणा का नवीन बस सेवा शुरू करवाने पर आभार जताया। वही बस के कोटडी पहुंचने पर भाजपा नेता धर्मचंद जीनगर, जितेंद्र सेठी, राघव आचार्य, अनिल काबरा सहित अनेक ग्रामीणों ने बस कंडक्टर व चालक को माला व शाफ़ा पहना कर स्वागत किया। साथ ही आगार प्रबंधक का भी आभार जताया।