Homeभीलवाड़ापंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे भीलवाड़ा, आज से होगा भव्य कथा का आयोजन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे भीलवाड़ा, आज से होगा भव्य कथा का आयोजन

भीलवाड़ा । बागेश्वर धाम के आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र शास्त्री तय समय पर अपने चार्टर प्लेन द्वारा बुधवार सुबह हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचे । जहां आयोजन समित के पदाधिकारियों ने गर्म जोशी से उनका स्वागत सत्कार किया । वहां से कार द्वारा वह कथा स्थल के लिए रवाना हो गए । आज से 10 नवंबर तक भव्य कथा का आयोजन होगा इस दौरान 8 नवंबर को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा । कथा के लिए 1,75,000 वर्ग फिट में वाटर प्रूफ विशाल जर्मन डोम तैयार किया गया हैं जिसमे एक लाख लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा पांडाल में 40 बड़ी एलईडी लगाई गई है । कथा सुनने के लिए देश भर से भक्त भीलवाड़ा पहुचेंगे । पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है । सुरक्षा की दृष्टि से एक हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे वही ड्रोन से निगरानी की जाएगी । कथा में आने वालें 10 भेक्तो के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है । भक्तगण पांडाल में ही विश्राम कर सकेंगे । भोजन के लिए श्रद्धालुओं को कथा स्थल से 500 मीटर दूर हनुमान टेकरी आश्रम जाना होगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES