राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे के डांग के खेडा के पास पैंथर ने एक बछड़े का शिकार कर लिया। जानकारी के अनुसार डांग के खेड़ा में बंशी लाल माली के बाड़े में बछड़े थे मध्य रात्रि को पैंथर ने बाड़े में घुसकर बछड़े को अपना शिकार बना डाला। वहीं पैंथर की सूचना पर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि डांग का खेडा, श्मसान घाट व काला जी की तरफ आये दिन पैंथर देखा जा रहा है जिससे खेतों में आने जाने वालों को हर समय डर बना रहता है । वहीं इस बारे में वनपाल अधिकारी शांति लाल पारीक से जानकारी चाही तो बताया कि सूचना मिली है हमने ग्रामीणों को सावचेत रहने को बोला हम पैंथर का पता लगा रहे हैं जरूरत पडी तो पीजरा लगाया जायेगा ।