शाहपुरा । भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल के उपाध्यक्ष विट्ठल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालाराम बैरवा शाहपूरा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा के दिशा निर्देश पर गाड़ोलिया बस्ती में परिंदा अभियान के तहत परिंडे बांधे गए । विदित रहे की भीषण गर्मी के मौसम में बहुत से पशु पक्षी दाने पानी की कमी के कारण असमय काल के ग्रास बन जाते हैं इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रविवार को परिंडे गाडोलिया बस्ती में बांधे गए छोटे-छोटे पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था स्थानीय सोहन गाडौलीया के द्वारा ली गई । इस अभियान के दौरान सोहन गाडोलिया, बसंत वैष्णव, नवल कुमार सोनी, सत्येंद्र सेन, संजय पोरवाल, पीरु देशवाली, देवकिशन गाडरी, छोटू कोली, टीकम मोची, नारायण तेली, नाथू लाल कोली सहित्य कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।