पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के रिको क्षेत्र में लेबर कॉन्ट्रक्ट विवाद मामले में प्रताप नगर थाना पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रताड़ित करने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला अभी भी शांत ही नहीं हुआ है। पूरे मामले को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया और गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया । गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी राजन दुष्यंत से मुलाकात कर उन्हें 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सोपा है। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से सुरेश गुर्जर के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा कानून के विरुद्ध जाकर मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करवाने और कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने गुर्जर समाज के आंदोलन को स्थगित करते हुए पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। और चेतावनी दी की यदि उनकी मांगों पर पुलिस द्वारा गौर नहीं किया जाता है तो गुर्जर समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद ने कहा कि सुरेश गुर्जर के साथ जिस प्रकार से पुलिस ने कार्रवाई की हैं। जिसमें उन्होंने सुरेश गुर्जर के डाड़ी के बाल उखड़वा कर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद गुर्जर समाज में पूरे राजस्थान भर में आक्रोश व्याप्त हो गया है गुर्जर समाज का कहना है कि पुलिस को अमानवीय कृत्य नहीं करना चाहिए और गुर्जर समाज इसकी निंदा करता है अगर कोई व्यक्ति अपराधी है तो पुलिस उसे दंड दे । अपराधी की कोई जात नहीं होती है और गुर्जर समाज किसी अपराधी को सपोर्ट करने के लिए नहीं आया है। लेकिन पुलिस द्वारा जिस प्रकार का जो घटनाक्रम किया गया । उसकी गुर्जर समाज निंदा करता हैं यह है घटना वापस नहीं हो इसके लिए गुर्जर समाज का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला है जिसमें हमारे मुख्य बिंदु है कि जिन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है और इसमें और भी जो शामिल है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और सुरेश गुर्जर का मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल करवाया जाए और जो व्यक्ति इस पूरे मामले में निर्दोष हो उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाए । इस गंगवार में जो व्यक्ति उन्हें संरक्षण दे रहा है उनके तह तक प्रशासन को जाना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ गुलाबपुरा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने कहा कि इस पूरे मामले में जो मुख्य आरोपी है जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस द्वारा पन्नालाल चौधरी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए । और गुर्जर समाज द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है उसे फिलहाल स्थगित किया गया है और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकर प्रतिनिधिमंडल की सहमति बेठि है इसके बाद भी गुर्जर समाज द्वारा दो-तीन दिन का समय दिया गया है यदि हमारी मांगे नहीं पूरी की जाती है तो गुर्जर समाज द्वारा एक बार फिर आंदोलन किया जाएगा ।