मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे के खेराबाद गांव की एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।महिला दो बच्चों की मां थी।घटना के समय महिला का पति और सास एक शादी समारोह मे गए हुए थे।शादी से जब पति और सास घर लौटे तो फंदे पर झूलती महिला को देखकर उनकी चीत्कार फूट पड़ी।सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया था।मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।हमीरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह नें बताया कि खैराबाद निवासी दुर्गा लाल बेरवा और उसकी मां सोमवार को बोरदा गांव शादी समारोह में गए थे घर पर दुर्गा लाल की 26 वर्षीय पत्नी सीता अपनी 4 साल की बेटी और 1 साल के बेटे सहित घर पर ही थी।सिंह ने बताया कि शाम को जब पति और सास घर लौटे।कमरे के बाहर बच्चा रोता बिलखता दिखा उसे देखकर दुर्गा लाल कमरे में गया तो पत्नी सीता साड़ी के फंदे से पंखे से लटकती मिली।सीता को फंदे से लटकता देखकर पति और सास की चित्कार फूट पड़ी।पति ने साड़ी को दराती से काटकर उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे निकल चुकी थी।इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर हमीरगढ़ थाने से दीवान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सीता को जिला अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि मांडल थाने के पीथास निवासी भंवरलाल बेरवा की बेटी सीता का नाता विवाह 7-8 साल पहले खैराबाद निवासी दुर्गा लाल बेरवा से हुआ था।सीता 4 साल की बेटी और एक साल के बेटे की मां थी।मृतका के पिहर पक्ष को सूचना दी गई।मंगलवार सुबह पिहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया।फिलहाल खुदकुशी के कारण सामने नहीं आए हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।