Homeस्मार्ट हलचलपत्रकार हितों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की पत्रकार...

पत्रकार हितों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

भीलवाड़ा 19 नवंबर /राजस्थान उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा में हुए थप्पड़ कांड के बाद टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में सड़क अवरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कवरेज करने गए पीटीआई संवाददाता अजीत सिंह शेखावत एवं कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला किया और उनके वाहन तथा कवरेज उपकरण तोड़ दिए , इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकार संगठन भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी (रजि.), जिला पत्रकार संघ, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ‘जार’ की भीलवाड़ा इकाई तथा इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान की भीलवाड़ा इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन दिया ।

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर क्रियाशील उक्त चारों पत्रकार संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर सरकार से हमले में घायल हुए मीडिया कर्मियों को राहत, सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है, ज्ञापन में उक्त चारों प्रमुख पत्रकार संगठनों ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राज्य में इस तरह की घटना फिर से घटित ना हो तथा विषम परिस्थितियों में कवरेज करने वाले पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके इसके लिए “राजस्थान पत्रकार सुरक्षा कानून” बनाया जाए ।
इसी दौरान जिला मुख्यालय पर आवासीय भूखंड से वंचित रहे पत्रकारों को भूखंड आवंटन के लिए जिला कलेक्टर से चर्चा की गई चर्चा के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव भी वहां मौजूद थे जिला कलेक्टर ने भूखंड आवंटन को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया और प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए कुछ सुझाव मांगे।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया शहजाद खान, प्रकाश चपलोत, मुकेश राठी, पंकज गर्ग, संजय लढा, जयेश पारीक, दयाराम दिव्य, गोविंद पायक, मोहन सिंधी, हेमंत चंदनानी, अक्षय ओझा एवं अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES