पटवार संघ उपशाखा हिण्डौन ने किया तहसील परिसर में पौधरोपण
, अजीम खान चिनायटा
हिण्डौन। स्मार्ट हलचल/पटवार संघ उपशाखा हिण्डौन के द्वारा तहसील परिसर हिण्डौनसिटी में पौधरोपण किया गया जिसमें विभिन्न किस्म छाया व फलदार पौधे लगाए गए जैसे अशोक, जामुन, गोलमोहर , शीशम, नीम, भीलपत्र , पीपल आदि किस्म के पौधे लगाए गए।इस अवसर पर पटवार उपशाखा हिण्डौन के अध्यक्ष बनैसिंह जाट, पटवारी कस्बा हिण्डौन लक्ष्मण सैनी, अजय कुमार शर्मा, अशोक डागुर, मेघा गुप्ता , शशिकांत, मदन मोहन, रामफल, करतार सिंह चौधरी, सुरेन्द्र डागुर, पवन कुमार गुर्जर, रघुनाथ , गिरदावर जीतेन्द्र डागुर, धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।