सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के बाजार में शिवचरण सेठ वाली गली के पास सोमवार को शिव भक्त मंडल के तत्वाधान में पौषबडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौष बड़ा कार्यक्रम में प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे मंदिर में भोग लगाकर किया गया। इसके पश्चात देर शाम तक प्रसादी वितरण का दौर चला। कार्यक्रम के आयोजन में होलू सेठ, मेघचंद मीणा, अमित नांगरिया, राजेंद्र पीटीआई, दशरथ नांगरिया, पटवारी शर्मा, राहुल नांगरिया, कान्हा नांगरिया आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।