सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के गेंदलिया गांव के पास रेण की माताजी के जंगल में सड़क निर्माण कंपनी के मुनीम की लाश बुधवार सुबह पेड़ पर लटकी हुई मिली, मृतक नागौर जिला का निवासी है जो गेंदलिया गांव के पास सड़क निर्माण कंपनी में मुनीम था, सूचना पर पहुंची बड़लियास थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बड़लियास चिकित्सालय लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि गेंदलिया गांव के पास रेण की माताजी के जंगल में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकीं होने की सूचना मिली, जिस पर एएसआई मिट्ठू लाल को मय जाब्ता मौके पर भेजा, जहां पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लेकर बड़लियास चिकित्सालय लेकर आए, मृतक शंकरराम पिता मगनाराम मेघवाल उम्र 42 वर्ष निवासी गोडारन, थाना श्री बालाजी, जिला नागौर निवासी हैं, जो गेंदलिया से सोलकियां का खड़ा सड़क कंपनी में मुनीम का कार्य करता है, आज सुबह साथ में काम करने वाले एक युवक जब जंगल में शौच करने गया तो उसने पेड़ पर शंकरराम की लाश रस्सी से लटकी हुए मिली, उसने इसकी सूचना मृतक के भाई डुंगरराम को दी, जो वहां कार्य कर रहा था, इसके बाद पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बड़लियास चिकित्सालय लेकर आए, वही परिजनों को भी इसकी सूचना कर दी, परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की यह आत्महत्या है या हत्या या फिर और कोई दूसरा कारण ?