पेन व पेंसिल कम्पनी में जाॅब देने के नाम पर साईबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
कब्जे से एक एंड्रॉइड मोबाइल भी किया जब्त
जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पेन-पेंसिल कंपनी में जॉब देने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिनांक 28.02.2024 को जुरहरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम राॅबिन पुत्र शरीफ जाति मेव निवासी कस्बा जुरहरा है जो ओएलएक्स के माध्यम से भोले-भाले लोगों के साथ ठगी का कार्य करता है वह बमनवाडी तिराया कस्बा जुरहरा पर खडा हुआ है उक्त सूचना की पृष्टि हेतु एएसआई रणजीतसिंह मय जाप्ता के सहसन चैराहा से रवाना होकर बमनवाडी तिराया कस्बा जुरहरा पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये का दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे एएसआई रणजीतसिंह द्वारा मय जाप्ता की मदद से पकडा व उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम राॅबिन पुत्र शरीफ उम्र 20 साल जाति मेव निवासी कस्बा जुरहरा थाना जुरहरा जिला डीग होना बताया। उक्त युवक की तलाशी ली गई तो उसके पहनी हुई पेन्ट की दाहिनी जेब में एक मोबाइल रियलमी कम्पनी का मिला। पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने वाॅटसअप पर राकेश कुमार के नाम से फर्जी एकाउण्ट बना रखा है तथा वह अनजान नम्बरों पर पैन-पेसिंल कम्पनी में जाॅब देने की ऐड डालकर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करता है। स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा आरोपी राॅबिन पुत्र शरीफ उम्र 20 साल जाति मेव निवासी कस्बा जुरहरा थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जारी है।