जलभराव से आमजन परेशान जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान
नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/ उपखंड क्षेत्र के समीप ऊकरूंद गांव में बैरवा महौले में जलभराव से आमजन परेशान जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान वहीं ये गांव का आम रास्ता है जिससे आमजन का निकलना होता रहता है काफी बार दूप्या वाहन चालक इसमें गिर जाते हैं जिसमें उन्हें काफी चोटे आती रहती है आमजन को डर है कि इस रास्ते में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो जाए वही सड़क पर जगह जगह गढ़े बने हुए हैं वहीं ग्रामीणो में रास्ते को लेकर रोष व्याप्त है