Homeराजस्थानअलवरटैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हुई जनता

टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हुई जनता

People forced to order water

बानसूर।स्मार्ट हलचल/गर्मियों की शुरुआत होने के साथ ही पानी की किल्लत होने लग गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों को टैंकर मंगवाकर पानी की पूर्ति करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी गर्मी शुरू हुई है अगर ये ही हालात रहे थे आने वाले दिनों में पानी की कमी से कैसे हालात होंगे। बानसूर के कस्बा रामपूर में पिछले एक महीने से पीने के पानी की भारी समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर कस्बे के सैनी मोहल्ला, प्रगावाला मोहल्ला, कल्याण जी मंदिर के आसपास सहित मुख्य बाजार सहित कई मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से तीसरे दिन पानी की सप्लाई दी जाती है वह भी केवल 10 मिनट आती है। जिससे पानी की पूर्ति नहीं होती है। पानी की समस्या को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला।ग्रामीणों ने बताया कि पानी की आपूर्ति ठप होने से 500 से 600 रुपए में पानी का टैंकर मंगवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों और ग्राम पंचायत से पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि रामपूर कस्बे में करीब 5 किलोमीटर दूर से पानी की सप्लाई आ रही है। जिसमें रास्ते में लोगों ने राइजिंग लाइन को तोड़कर अवैध कनेक्शन कर रखे हैं। जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई लेकिन अवैद्य कनेक्शन नहीं हटाए गए। रास्ते में दो तीन दर्जन से ज्यादा अवैद्य कनेक्शन होने से सप्लाई का पानी रास्ते में ही रुक जाता है। जिससे ग्रामीणों के पानी की पूर्ति नहीं होती है। विभाग को शिकायत करने पर कुछ दिन पहले अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई की गई थीं लेकिन उसके बाद लोगों ने दोबारा से कनेक्शन कर लिए। ग्रामीणों ने विभाग से राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने और पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES