काछोला 4 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/पिछले दो तीन दिन से बारिश के दौर के चलते कस्बे की माण्डलगढ़ रोड स्तिथ कॉलोनी जलमग्न हो गई। इससे कॉलोनियों में रहने वाले वासिंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलोनी में रहने वाले रामपाल बलाई, श्याम लाल खटीक ने बताया कि जलभराव वाली कॉलोनी में रहने वाले महिला और पुरुष बीते दो तीन से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन अभी तक पानी निकासी नहीं की गई है।
काछोला कस्बे में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दुभर हो गया है।
रोजमर्रा के कार्यों में लोगों को हो रही परेशानी-
कॉलोनियों में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न है घरों से वाहन भी बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं।इतना ही नहीं जलभराव के कारण रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है।बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है। रोजगार के लिए भी नहीं जा पा रहे है और ना ही खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बाजार जा पा रहे हैं।ऐसे में जल भराव से परेशान इन कॉलोनी की महिलाओं ने पंचायत प्रशासन व अधिकारियों से मांग की की जल भराव की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई।इसको लेकर रामपाल बलाई, नवीन बलाई, शिवराज बलाई, श्याम लाल खटीक,हेमराज खटीक,रामप्रसाद बलाई, भागचंद बलाई,कंचन बलाई, लाड़ देवी खटीक,माया खटीक,प्रेम बलाई, हेमराज बलाई, नाथू बलाई, सोना खटीक,देव बलाई, सुगना बलाई, सीमा बलाई, पुपा बलाई, सुनील बलाई, अंतु बलाई, कुणाल बलाई, राहुल बलाई, सपना खटीक आदि ने शीघ्र समाधान की मांग की।