मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली गांव मे मंगलवार बुधवार मध्य रात में बजरी ओवरलोड वाहन की टक्कर से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना मे गाय के शरीर के चीथड़े- चीथड़े हो गए है।इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों मे खासा रौष व्याप्त हो गया है।घटना की भनक मिलते ही बड़ी संख्या मे मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया।प्राप्त सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कड़ी रोक के बावजूद पीपली गांव मे स्थित बनास नदी से अनवरत बजरी दोहन जारी है रातभर माफियाओं द्वारा नदी कों कुरैदा जा रहा है प्रशासनिक भय के चलते बजरी वाहन चालक गली कुचों से वाहन तेज गति के साथ निकालते है जिससे बेजुबान जानवर वाहन तले कुचल जाते है।बुधवार सुबह करीब 3 से 4 बजे एक गाय किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गई जिससे उसके शरीर के चीथड़े-चीथड़े हो गए सुबह ग्रामीणों नें इसकी जानकारी मंगरोप थाना पुलिस कों दी।थानाप्रभारी विवेक हरसाना मौके पर पहुंचे।थाना प्रभारी नें पंचायत एवं सियार गांव मे लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले और साथ ही थाना प्रभारी नें गौ माता की हादसे मे हुई दर्दनाक मौत की कड़ी निंदा करते हुए कहा की जिस किसी वाहन चालक नें यह कृत्य किया उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।